विराट की कप्तानी को लेकर सवाल: रवि शास्त्री ने दिया बेबाक जवाब
टीम इंडिया के हेड कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री अब ओमान में जारी लीजेंड्स क्रिकेट लीग के कमिश्नर हैं।
टूर्नामेंट के दौरान उनसे भारतीय टीम के बारे में सवाल पूछे गए साथ ही एक सवाल विराट की कप्तानी को लेकर भी आया.
तो रवि शास्त्री ने बेबाक जवाब देते हुए कहा कि, 'मुझे बताइए कि कितनी टीम लगातार इतना अच्छा खेल पाई है। कई बड़े प्लेयर्स वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए।
गांगुली, द्रविड़, कुंबले, लक्ष्मण, रोहित शर्मा कभी विश्व कप नहीं जीते। इसका मतलब यह नहीं कि ये सभी खराब प्लेयर्स हैं। आप जाकर मैदान पर अपना खेल दिखाते हैं।
भारत में सिर्फ दो ही वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन हुए हैं। यहां तक कि सचिन तेंदुलकर भी छठी बार में अपना पहला वर्ल्ड कप जीत पाए। इसलिए वर्ल्ड कप से किसी को नहीं आंकना चाहिए।'
बता दे कि कुछ दिनों पहले ही रवि शास्त्री ने एक और बयान दिया था जिसने सनसनी मचा दी थी और तब उन्होंने बिना किसी का नाम लिए यह कह दिया था
कि विराट कोहली की सफलता कुछ लोगों को हजम नहीं होती। निश्चित ही उनका निशाना बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों पर था।
शास्त्री का कहना है कि, 'विराट भी टेस्ट क्रिकेट में कम से कम दो साल और कप्तान रह सकते थे। वह फिलहाल इस फॉर्मेट के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं।
अगले दो साल भारत को कई घरेलू सीरीज खेलनी है, ऐसे में 60 मैच में 40 जीत का रिकॉर्ड 50-60 जीत का हो जाता, लेकिन शायद कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं होती।'
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News